डीएम ने दिखाई हरी झंडी,दोनो अधिकारियों ने अपील कर कहा निर्भय होकर जायें बूथ ,दें अपना मत
गोण्डा। बुधवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बुलेट व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पल्सर बाइक की रैली निकाल शहर में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया। मण्डलायुक्त और एसपी की अगुवाई में पुलिस व राजपत्रित कर्मियो की इस अनोखे जागरुकता रैली को डीएम नेहा शर्मा ने शहर
के गुरुनानक चौक से शुरू हुई इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 मई को होने वाले चुनावों के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की बात कहते हुए शहर के लोगों से अपील की कि,बिना किसी डर व दबाव के अपने-अपने बूथों पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करें।
दोनो अधिकारियों ने अपने शहर भ्रमण के दौरान अपील करते हुए कहा कि,लोकतंत्र की मजबूती के लिये अधिक मतदान जरुरी है।
बाइक रैली शहरी क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन करते हुए 20 मई को भयमुक्त होकर लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील किया। यह बाइक रैली गुरूनानक चौक से बड़गांव, सद्धभावना, झंझरी, एकता चौराहा व गुड्डूमल चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की गयी । पुलिस अधीक्षक ने अपील के दौरान कहा कि,जनपद में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने हेतु हजारों की संख्या में केन्द्रीय व सिविल पुलिस बल के जवानों के साथ पी0ए0सी0 और होमगार्डस के जवान मौजूद हैं। पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी तैयारिया पूरी कर ली है और सभी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन व एल0आई0यू0 की नजर बनी हुई है। अगर किसी ने माहौल खराब करने का जरा सा प्रयास किया गया तो ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नित्या गोस्वामी समेत प्रतिसार निरीक्षक,नगर कोतवाल , यातायात प्रभारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी व कर्मचारीग मौजूद रहे।