मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवक ने सोशल मीडिया साइट पर दूसरे युवक से दोस्ती की. दोनों युवक रिलेशन में आ गए. इसके बाद पहले पार्टनर ने दूसरे पार्टनर को लड़की बनने के लिए मजबूर किया और प्यार के खातिर पीड़ित युवक लड़की बन गया. लेकिन अब पहले युवक ने शादी के लिए मना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ऐसा पहली बार हो रहा है.

पीड़ित युवक के मुताबिक, साल 2021 में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी. दोनों के बीच पहले नार्मल दोस्ती हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी बीच आरोपी युवक ने पीड़ित युवक को कानपुर बुलाया, जहां दोनों रिलेशन में आ गए. इसके बाद दोनों अक्सर मिलते रहते थे. दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ने लगा था और पिछले तीन साल से रिलशन में थें. आरोपी युवक का नाम विभव शुक्ला है, जो कि कानपुर का रहने वाला है.

करीब तीन साल बाद आरोपी विभव पीड़ित युवक को लड़की बनने के लिए मजबूर करने लगा. हालांकि, इस बीच पीड़ित ने कई बार उसे ऐसा कराने के लिए मना भी किया था लेकिन विभव नहीं माना. इसके बाद ऑपरेशन की मदद से पीड़ित लड़के से आधी लड़की बन गया. आरोप है कि लड़की बनने के बाद जब पीड़ित युवक ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया.

प्यार में धोखा मिलने के बाद पीड़ित युवक पुलिस थाने पहुंच गया. उसने अपने पार्टनर विभव के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. अपनी शिकायत में पीड़ित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस की टीम के मुताबिक, ऐसा केस पहली बार उनके सामने आया है. वहीं पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन के लिए कानूनी राय भी ले रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विभव के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Translate »