हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन “मोदीजी “

भारत के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठते नजर आ रहे है. इस मौके पर कई अन्य देशों के नेता पीएम को जीत की बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पीएम को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है. एनडीए की इस जीत पर इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए भारत और इटली के बीच के संबंध को और मजबूत करने की बात कही है. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने पीएम के साथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

बधाई देते हुए मेलोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि नई चुनावी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत को जोड़ने वाली दोस्ती को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करेंगे. मेलोनी के द्वारा दी गई इस बधाई पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने अकाउंट से लिखा कि जार्जिया मेलोनी आपकी बधाईयों के लिए धन्यवाद, हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है. वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

मेलोनी के अलावा और भी कई देशों के नेताओं ने उन्हें बधाईयां दी हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम को बधाई देते हुए लिखा कि पीएम मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत मिलने की बधाई देता हूं. मैं दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं. जिसके जवाब में पीएम ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में हमारा मूल्यवान साझेदार और पड़ोसी है, मैं भी हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए निकट सहयोग की आशा करता हूं.

इसके अलावा भूटान के प्रधानमंत्री, मॉरिशियस के प्रधानमंत्री ने भी पीएम को बधाई दी, पीएम ने उनकी इस बधाई को स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. जीत की बधाई देने वालों में नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय पुष्प कमल देहल प्रचंड का भी नाम शामिल है. उन्होंने पीएम को बधाई देते हुए लिखा कि हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया भारत के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है, पीएम मोदी को एनडीए की लगातार तीसरी बार चुनावी सफलता पर बधाई. श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंह ने भी दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने की बात करते हूं पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. बारबाडोस की पीएम मिया अमोर मोटली, महिंदा राजपक्षे, साजिथ प्रेमदासा, सरथ फोंसेका जैसे श्रीलंका के बड़े नेताओं ने भी पीएम को बधाई दी है.

Translate »