सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट बोइंग 777-300 करीब 211 लोग मौजूद थे, जिनमें से 18 क्रू मेंबर थे. अचानक आए इस टर्बुलेंस की वजह से 73 साल के आदमी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, दर्जनों लोगों से ज्यादा घायल हो गए. फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद से आज यानी 22 मई को यात्रियों को सिंगापुर पहुंचा दिया गया. सिंगापुर पहुंचने के बाद यात्रियों ने सुकून की सांस ली.
इस घटना की आपबीती सुनाते हुए फ्लाइट में मौजूद 28 साल के जफरान अजमीर ने बताया कि जब उसने फ्लाइट में दुसरी ओर देखा तो लोग काफी अलग स्थिति में दिखे, लोग छतों से टकरा रहे थे तो वहीं कुछ जमीन पर थे, कुछ लोगों के सिर से खून बह रहा था . इस घटना के दौरान आस्ट्रेलिया की टिंड्रा तुखुनेन की भी बाईं हाथ जख्मी हो गई और फिलहाल वह बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती है, उन्होंने बताया कि फ्लाइट में वो सो रही थी और उनकी नींद प्लेन की छत पर टकराने की वजह से खुली. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया था.
30 साल की तुखुनेन ने बताया कि जब उनके सीट पर सीट बेल्ट की साइन बन कर आई वो काफी जल्दी थी, मैं अपनी सीट बेल्ट लगाती की उससे पहले ही वह अपनी सीट से उठकर प्लेन की छत से टकराई और वापस जमीन पर जा गिरी. आखिर में उन्होंने कहा कि जिंदगी में ये सब होता रहता है, पायलट ने हमारी जान बचाई और आखिरी में यही मैटर करता है. तुखुनेन के साथ ही अस्पताल में भर्ती हुए जोशुआ ने कहा कि अब वो कुछ समय तक फ्लाइट से ट्रैवल नहीं करेंगे, उनके इस बात में घटना के डर को साफ देखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि एक बहुत तेज आवाज थी, छत से चीजें आ रही थीं, हर जगह पानी था, लोग रो रहे थे यह सफर खत्म होते हुए अच्छा नहीं था.
एक दूसरे पैसेंजर ने बताया कि जिन लोगों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी वो सभी ठीक हैं और ज्यादा घायल नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा क्रू मेंबर घायल हुए क्योंकि सीटबेल्ट की साइन ऑन होने के बाद क्रू मेंबर के पास इतना समय नहीं था कि वह अपनी सीट तक जा सकें. हर क्रू मेंबर किसी न किसी रूप में घायल था, कोई हवा में उड़ते हुए छत से टकरा रहा था तो वहीं कुछ लोग बैगेज के केबिन से टकरा रहे थे. इस घटना में 30 लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है.