शाहजहांपुर | खुटार के ग्राम नवदीया नवाजपुर अंत्येष्टि स्थल और पंचायत भवन का लोकार्पण भाजपा विधायक चेतराम ने किया लोकार्पण से  मुख्य अतिथि  विधायक चेतराम का ग्रामवासियों एवं  पार्टी ने नेताओ व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया, जिस में मुख्य रूप से नमित दीक्षित प्रधान पिता नवदीया नवाजपुर अनुपम शुक्ला ,सुआ ,विजय जौहरी,विनोद  वर्मा बीडीसी,सुरेंद्र मौर्य ,रमेश वर्मा आदि बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।

नामित दीक्षित ने भाजपा की जान कल्याण कारी योजनाओं  की चर्चा की दीक्षित ने कहां की योगी जी के राज्य में जनता सुकून की नींद सोती है क्यू की अपराधियों को मालूम है की योगी जी की पुलिस बक्शेगी नही,आज माताएं,बहनें, बेटियां बेखौफ होकर घर से निकलती है किसी शोहदे की हिम्मत नही की वो आंख उठा कर देख सके मोदी जी ने कहा सब का साथ सब का विकास भाजपा बिना भेद भाव के कार्य कर रही है।

Translate »