रामानंद सागर की ‘रामायण’ सीरीज ने लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड तोड़े। इस धारावाहिक को लगभग सभी ने देखा होगा। इस सीरीज की लोकप्रियता आज भी ऐसी है कि सीरीज का हर किरदार आज भी दर्शकों के करीब है। सीरियल में राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों को दर्शकों ने असली राम और सीता का दर्जा दिया था। दोनों ने अपनी भूमिका इतनी अच्छी तरह से निभाई कि आज भी लोग उन्हें राम और सीता कहकर बुलाते हैं। आज रामनवमी के मौके पर सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है।

दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगातार फैंस से रूबरू होती नजर आ रही हैं। हाल ही में दीपिका ने वीडियो शेयर कर सबका ध्यान अपनी और खींचा है। इस वीडियो में वह सीता के रोल में नजर आ रही हैं। उन्होंने भगवा रंग की साड़ी पहनी है और भगवान राम की पूजा करती नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दीपिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ये साड़ी उस सीन की है, जिसे मैं लव और कुश के साथ शूट कर रही थी। दीपिका ने अपने अब तक के सफर के वीडियो भी शेयर किए हैं। एक वीडियो में उन्होंने कुछ सीन रीक्रिएट किए थे।

Translate »