चमत्कार दिखा कर लोगो का करा रहे थे,धर्म परिवर्तन,पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशांबी:- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में धर्म परिवर्तन का मामला समाने आया है। आप को बता दे कि यहां ईसाई मिशनरियों के लोग अदृश्य शक्तियों को कंट्रोल में कर चमत्कार दिखा कर भोले भाले लोगो का धर्म परिवर्तन करते थे। जब ग्रामीण ने इस की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया।

सैनी थाना क्षेत्र के महुलीतीर गांव के रहने वाले पप्पू ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले शिव शंकर के घर पर इसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा की आड़ में भोले भाले लोगों को भूत-प्रेत की बाधाओं को दूर करने और तरह-तरह का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जहा गांव के अलावा दूर दराज के लोग भी आते हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद सैनी पुलिस महुलीतीर गांव पहुंचकर शिव शंकर के घर पर छापा मार कर शिव शंकर सहित 9 लोगो को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा। जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्याय किरासत में जेल भेज दिया।

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि थाना सैनी पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की ग्राम महुलीतीर में कुछ लोगों द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उस आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। और उनको न्यायालय के समझ पेश कर दिया गया है। अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।

Translate »