पासपोर्ट बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में साइबर थाना, बाराबंकी द्वारा कार्यवाही कर धनराशि को कराया वापस
सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: साइबर थाना, जनपद बाराबंकी को ऑफलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ, जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद सरवर निवासी असद नगर दशहराबाग नवाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के साथ वीजा/ पासपोर्ट के नाम पर धोखाधड़ी कर 01 लाख रुपये का फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया। उक्त मामले में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि 01 लाख रूपये आवेदक के खाते में वापस कराए गए।