बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र):
शुक्रवार 11 अप्रैल को रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीजी कॉलेज रामनगर के विकास संबंधी कार्यो पर चर्चा करना था। जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र के साथ जिलाधिकारी ने
कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज रामनगर में तैनात चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी राधा एवं ममता को उनकी परिवीक्षा अवधि समाप्त होने पर उन्हें स्थाई किया गया। इसके उपरांत कुछ प्राध्यापकों के प्रमोशन को प्रबंध समिति ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष के वित्तीय कार्यों एवं अनुपालन आख्या पर चर्चा की गई है। विद्यालय के संसाधनों के विषय में बात हुई है। इस अवसर पर पीजी कॉलेज रामनगर के प्रबंध समिति के सचिव एसडीएम रामनगर पवन कुमार, सदस्य डॉक्टर प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रामआसरे, बाढ़ खंड अधिकारी शशिकांत सिंह, सहित सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

Translate »