पशु बाजार मेला में प्रति पशु प्रवेश व बिक्री शुल्क की दरें निर्धारित

अतिरिक्त शुल्क लिए जाने पर कंट्रोल रूम नंबर पर कर सकते है शिकायत

बाराबंकी: देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति द्वारा पशु बाजार मेला 2024 हेतु प्रति पशु प्रवेश एवं बिक्री शुल्क की दरें निर्धारित की गई है। पशु बाजार मेला में निर्धारित की गई दरों के अतिरिक्त यदि शुल्क लिया जाता है, तो कंट्रोल रूम नंबर 05248-226017 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/सचिव, देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति अरुण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पशु बाजार में घोड़ा, घोड़ी व टट्टू के लिए प्रवेश शुल्क प्रति पशु ₹50 तथा बिक्री शुल्क ₹800 प्रति पशु निर्धारित की गई है। गधहा, गदही व खच्चर व खच्चरी के लिए प्रवेश शुल्क ₹50 प्रति पशु तथा बिक्री शुल्क 550 रुपए प्रति पशु निर्धारित की गई है। इसी प्रकार भैंस, पड़िया व पड़वा के लिए प्रवेश शुल्क ₹50 प्रति पशु तथा बिक्री शुल्क 650 रुपए प्रति पशु निर्धारित की गई है। पशुओं की लोडिंग व अनलोडिंग 100₹ प्रति गाड़ी निर्धारित की गई है। गाड़ी लोड होने पर ठेकेदार द्वारा भाड़े पर 20% ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पशु बाजार में ठेकेदार द्वारा एजेंट फीस ₹100 प्रति एजेंट ली जाएगी। हर एजेंट को एक बैज रखना होगा, जिसे अपने बाजू पर बांधना होगा। अगर कोई एजेंट बिना बैज पशु बाजार में पाया गया, तो उसे दंडित किया जाएगा।

Translate »