sn

भगवान राम के मंदिर में लगाए जा रहे पिक सेंडस्टोन के पत्थर
अयोध्या:- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम वनवास काल में अयोध्या से रामेश्वरम तक जिस मार्ग से गए थे,उसे मार्ग के मध्य पड़ने वाले बाल्मीकि रामायण में उल्लिखित रामायण कालीन स्थलों पर श्री राम स्तंभ लगाया जाएगा,जिसमें स्थल विशेष की महिमा का वर्णन बाल्मीकि रामायण के श्लोक के साथ क्षेत्रीय भाषा में भावार्थ भी लिखा जायेगा, यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया अशोक सिंघल फाउंडेशन के नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर में लगाए जा रहे पिक सेंडस्टोन के पत्थरों से रामेश्वर मार्ग में लगाए जाने वाले स्तंभ का निर्माण किया जाएगा,जिसका संपूर्ण खर्च राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम से संचालित अशोक सिंघल फाउंडेशन उठायेगा। उन्होंने बताया 27 सितंबर को पहला स्तंभ अयोध्या पहुंचेगा,जिसे मणि पर्वत पर लगाया जाना है ।

Translate »