सिधौली(सीतापुर)। लखनऊ सीतापुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक कार खाई में जा गिरी। कार सवार लोग गंभीर घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बाकी निजी अस्पताल में इलाज में करा रहे हैं।
कोतवाली इलाके के टडई कला निवासी पंकज (23) पुत्र छत्रपाल शनिवार को सुबह कार से अपने साथी आसिफ (18) पुत्र अब्दुल] कलीम खालिद (21) पुत्र जुल्फीकार अकरम (20) पुत्र अकील समीर (19) जलील साकिर (20) पुत्र तजमुल शोयब (18) व नूर मोहम्मद के साथ लखनऊ जा रहे थे ।अटरिया थाना क्षेत्र के कबरन गांव के निकट हाईवे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गई। कार सवार सभी गंभीर घायल हो गए। लोग दौड़े और लोगों ने कार से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पंकज की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया। वहीं अन्य घायल आसिफ खालिद, अकरम, समीर, साकिर, शोयब सभी का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है