
राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा एवं राजरानी रावत ने स्कूल चलो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी
बाराबंकी(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2025 को जीआईसी ऑडिटोरियम में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा जी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों द्वारा कक्षा -1 में नवीन प्रवेशित बच्चों का रोली-टीका कर स्वागत किया गया। छात्रा मुस्कान, अमित, कीर्ति सहित 12 बच्चों को पाठ्य-पुस्तकें वितरित कीं। दिव्यांग छात्र अंश व प्रियांशु को ब्रेेल किट व ब्रेल बुक प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा ने स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ अवसर पर बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र के पहले दिन ही पाठ्य-पुस्तकें बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही सरकार द्वाराडीबीटी के माध्यम से बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा, स्टेशनरी भी उपलब्ध करायी जाती है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में समस्त सुविधायें बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिससे बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रत्येक दिवस मध्यावकाश में गुणवत्तापरक मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाता है, इसके अलावा सप्ताह में अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में एक-एक दिन दूध, फल व चना भी उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य के साथ ही निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समस्त अभिभावक अपने 6 से 14 आयु के समस्त बालक और बालिकाओं के परिषदीय विद्यालय में नामांकन करायें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराया जाए। जीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा रैली एवं समस्त विकास खण्डों हेतु नामांकन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही पूरे जिले में संचालित समस्त 2624 परिषदीय विद्यालयों में सत्र के पहले दिन छात्र/छात्राओं के स्वागत में भव्य आयोजन किए गए। विद्यालयों को फूल, पत्तियों, रंगोली, झण्डियों, गुब्बारों आदि से सजाया गया। विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-चंदन का टीका लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पाण्डेय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक पीएम पोषण डॉ0 पीयूष कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जैनेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारायण, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरख अर्चना, खण्ड शिक्षा अधिकारी बंकी चन्द्रशेखर यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा सुषमा सेंगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर रमेश चन्द्रा, जिला व्यायाम शिक्षिका रितू पाठक, शिक्षक अनिल सिंह, ऋषि टण्डन आदि शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया।