न्याय की राह कितनी कठिन है उसकी एक झलक देखिए. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक परिवार की औरतें मेरठ के आईजी नचिकेता झा के ऑफिस के सामने आधी रात चक्कर लगा रही है. उनका बार-बार यही कहना है
कि उनके पास साक्ष्य है कि उनके परिजन को पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिग्गी में अवैध असलहा रखकर फसाया है और फिर गिरफ्तार भी कर लिया. परिजनों की पूरी रात आईजी के ऑफिस के सामने बीत गई. हर बार की तरह, यहां भी न्याय का सफर लंबा लग रहा है.