The police officer in uniform was embarrassed, the girl was trapped in love trap and the obscene photo went viral.

वर्दी हुई शर्मशार:दरोगा ने लड़की को प्रेमजाल में फंसा अश्लील फोटो किए वायरल
अलीगढ़:- खाकी वर्दी की आड़ में एक पीड़ित लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले दरोगा के खिलाफ एसएसपी के दरबार में फरियाद लेकर पहुंची मथुरा जिले के थाना नौझिल क्षेत्र की पीड़ित लड़की के द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके साथ हुई घटना 2021 की हैं। जब अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली में तैनात दरोगा सचिन कश्यप से फोन के माध्यम से उससे संपर्क किया था। उस दौरान दरोगा की तैनाती थाना अतरौली में चल रही थी।

तभी फोन के माध्यम से एक दूसरे के बीच शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया। जिसके बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा ओर दरोगा ने अपने आपको उसकी बिरादरी का बताया। इसी दरमियान सचिन ने धोखे से उसके अपने साथ अश्लील फोटो बना लिए, बाद में उसे पता चला कि सचिन शराब पीता है ओर उसकी जाति का भी नहीं है। जिस पर उसने उसके साथ शादी करने से साफ तौर पर मना कर दिया।

आरोप है कि जब उसके द्वारा शादी से मना कर दिया तो दरोगा उसको बताया की उसके द्वारा हम बिस्तर होते हुए तुम्हारे फोटो बना लिए हैं। वहीं दरोगा ने कहा यदि तुम मेरे साथ शादी नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे फोटो अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा। नहीं तो मुझे फोटो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपए देने होंगे।

इस पर उसने सचिन से कहा कि उसके पास उसे 10 लाख रुपए देने का कोई जुगाड़ नहीं है। जिस पर सचिन दरोगा उससे बोला कि मैं तुम्हारे फोटो वायरल कर रहा हूं,इस पर उसने दरोगा से कहा कि मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस के अधिकारियों से कर दूंगी। शिकायत करने की बात पर दरोगा सचिन शांत हो गया। ओर उसके बाद उसकी शादी दूसरे लड़के के साथ तय हो गई।

दूसरे लड़के के साथ शादी तय होने की भनक दरोगा को लग गई।ओर यही बात दरोगा को नागबर गुजर गई। जिसके बाद दरोगा ने उसके होने वाले पति का फोन नंबर पता करके दरोगा ने एक महिला पुलिसकर्मी के माध्यम से उसके अश्लील फोटो उसके होने वाले पति के मोबाइल पर वायरल कर दिए। दरोगा के द्वारा उसके होने वाले पति के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजे जाने के बाद वह समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रही।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता की शिकायत पर 15 सितंबर को आईपीसी की धारा 384 व सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत 67 धारा के अंतर्गत महिला थाने में आरोपी दारोगा सचिन कश्यप के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वही इस मामले में इगलास सीओ कृष्ण गोपाल सिंह का कहना है कि थाना इगलास में तैनात एक दरोगा के विरुद्ध एक महिला द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर आरोप लगाते हुए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसके संबंध में तत्काल दरोगा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है।

Translate »