अमेरिका की यूनिवर्सिटीज़ में शुरू हुए फिलिस्तीन समर्थित आंदोलन दिन-ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन की अपील के बाद भी छात्र अपना प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं हैं. छात्र कैंपस में टेंट लगाकर इजराइल के खिलाफ धरना दे रहे हैं. मंगलवार देर रात कोलंबिया यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस ने घुसकर दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की तस्वीरें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही हैं.

खबरों के मुताबिक NYPD पुलिस कैंपस में यूनिवर्सिटी प्रशासन के नोटिस के बाद दाखिल हुई है. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि पुलिस कैंपस में घुसने के बाद हिमिलटन हॉल की तरफ जब बढ़ी तो उसकी छात्रों के साथ धक्का मुक्की हुई. दरअसल, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हिमिलटन हॉल की बिल्डिंग पर छात्रों ने कब्जा कर रखा है और वहां बैठकर वे कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस रेड के बाद सामने आई वीडियो और तस्वीरों में देखा गया है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है. कुछ छात्रों के हाथों को पीछे बांध पुलिस बसों में ले जाती हुई दिख रही है, तो कुछ वीडियों में छात्र पुलिस को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेन गेट में घुसने से रोक रहे हैं.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने भी पुष्टि की है कि उसने कैंपस में प्रवेश के लिए पुलिस से संपर्क किया था. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “रात 9 बजे के करीब NYPD हमारे अनुरोध पर कैंपस पहुंचा था. यह फैसला हमारे समुदाय में सुरक्षा और व्यवस्था बहाल करने के लिए किया गया था.”

यूनिवर्सिटी में पुलिस को कैंपस में बुलाने को लेकर कहा गया, जब हमें पता चला कि प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर लिया गया है और परिसर में तोड़-फोड़ की गई है, तो हमारे पास पुलिस को बुलाने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा था. बयान में प्रशासन ने आगे कहा, “हम आगे तनाव बढ़ने की संभावना या अपने समुदाय की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालेंगे.”

Translate »