सुल्तानपुर में के बल्दीराय थाना क्षेत्र में आज देर शाम 3 अज्ञात बदमाशों ने एक घर मे घुस कर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है ।

बदमाशो ने घर मे घुस कर एक महिला को घायल कर 50 लाख की लूट की है। बदमाशों ने पहले महिला को डराने के लिए उस के गले पर चाकू रख दिया। जब विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। इससे महिला बेहोश हो गई। फिर बदमाशों ने पूरा घर खंगाल डाला और सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई। रास्ते में लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं । जहां घटना हुई वह गांव सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग से चंद कदम की दूरी पर है। गांव में अंसार हुसैन का मकान है। अंसार निजी काम के लिए मुंबई गए हैं। बुधवार की शाम घर पर अंसार की पत्नी किशवरी बानो और उनकी दो बहू- मेहनाज फातमा और फूलजहां मौजूद थीं। तीन नकाबपोश बदमाश शाम करीब 8 बजे अंसार हुसैन के घर में घुस गए। उनके हाथों में धारदार हथियार थे। बदमाशों का सामना अंसार की बहू मेहनाज से हुआ। एक बदमाश ने मेहनाज के गले पर चाकू रख दिया। उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने पिटाई करते हुए चाकू से हमला कर दिया। गले पर चाकू लगने से मेहनाज घायल होकर बेहोश हो गईं।
अंसार की दूसरी बहू फूलजहां एक अलग कमरे में नमाज पढ़ रही थीं। बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखकर डराया-धमकाया और अलमारियों का लॉकर तोड़कर गहने और नकदी समेट लिया। लूटपाट करने के बाद पीछे के दरवाजे के रास्ते से बदमाश बाहर निकल गए। 90 साल की सास किशवरी बानो को वारदात की भनक तक नहीं लगी

Translate »