कानपुर(अमर यादव संवाददाता)- बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गाँव में गोली चलने से मचा हड़कंप बाइक सवार अज्ञात ने 16 वर्षीय युवती को मार कर फ़रार युवती शुभम् पत्रकार की भतीजी बताई जा रही है मौक़े पर पहुँची पुलिस युवती को बिधनू के सीएचसी भेजा मौक़े पर भारी फ़ोर्स मौजूद दिनांक 06.12.2024 को समय करीब 11.20 बजे सूचना मिली कि बिधनू थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामू में विनय चंदेल पुत्र अखिलेश्वर सिंह चंदेल निवासी जामू की बेटी को गोली लग गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिधनू मय फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर देखा गया कि श्रेया सिंह चंदेल पुत्री विनय सिंह के पेट में गोली लगी है, उसको तत्काल उपचार हेतू सीएचसी बिधनू भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटनास्थल घर के भीतर कमरे का है । घटना स्थल पर एसीपी घाटमपुर महोदय मौजूद रहे, परिजनों से पूछताछ एवं घटनास्थल की तलासी ली गई जिसमें ऊपर के कमरे से एक देशी कट्टा व ज़िंदा राउंड मौके से बरामद हुए है जिसमें एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। इस संदर्भ में परिजनों से पूछताछ की जा रही है एवं फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड को बुलवाया गया है। शव को सर्व शील मोहर कर पंचायतनामा हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है, मौके पर फोर्स मौजूद है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।