रामनगर बाराबंकी। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी ग्राम पंचायतो के सार्वजनिक चौराहो पर सी सी कैमरा व लाउडस्पीकर लगाने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने ब्लॉक सभागार मे बैठक की। एस डी एम अनुराग सिंह,सी ओ हर्षित चौहान,कोतवाल रत्नेश पांडेय,बी डी ओ अमित त्रिपाठी ,ए डी ओ पंचायत राम आसरे, आदि ने ग्राम प्रधानों को बताया कि सभी महत्वपूर्ण बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर सी एच टीवी कैमरा व लाउडस्पीकर लगना है जिसके लिए पुलिस के सहयोग से स्थान चिन्हित करे।कंट्रोल सिसस्टम पंचायत या, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि सरकारी भवनो से चलाया जाएगा।
इससे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण होगा व सरकारी सम्पत्ति का भी नुकसान नही होगा। सुरक्षा के लिए यह महत्ववपूर्ण योजना है।सभी भागीदारी करें बैठक मे प्रधान सभाजीत सिंह,सुनील यादव,वीरेंद्र कुमार,मुजीब,नागेंद्र,विनोद ,सुभाष आदि व सचिव गण मौजूद रहे।