संवाददाता गंगेश पाठक:

अमेठी। जनपद में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो गई। पहले दिन 7 क्रय केंद्रों पर 7 किसानों से 238 कुंतल गेहूं खरीदा गया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने सिंहपुर केंद्र पर किसान धीरेंद्र कुमार से खरीद प्रारंभ कर उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

पहले दिन सिंहपुर, मुसाफिरखाना, जायस मंडी (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), सेमरौता व बाहापुर केंद्रों पर किसानों ने गेहूं बेचा। जिले में कुल 82 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से 7 केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है, बाकी पर जल्द शुरू होगी।

व्यापारियों व आढ़तियों के साथ बैठक में समर्थन मूल्य से कम भुगतान न करने व ऑनलाइन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अवैध भंडारण व संचरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम नियमित जांच करेगी। उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Translate »