मणिपुर से बड़ी खबर!
खुफिया विभाग ने किया अलर्ट!
म्यांमार से मणिपुर में घुसे 900 आतंकवादी 30-30 के गुट में पूरे राज्य में फैलना चाहते हैं। म्यांमार से रची जा रही बड़ी साजिश, खुफिया रिपोर्ट से मची सनसनी ये सभी कुकी उग्रवादी, गुरिल्ला युद्ध और ड्रोन्स हमले करने में माहिर। खुफिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये उग्रवादी सितंबर के अंत में मैतई गांवों पर समन्वित तरीके से हमले कर सकते हैं।