
योगकुलम के तत्वाधान में भव्य योग शिविर का हुआ सफल आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोमतीनगर, लखनऊ में योगकुलम और पीआर योग सेंटर के तत्वाधान में एक भव्य योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। योग दिवस पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पूर्व आईएएस सतेंद्र सिंह, संस्था के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह, पीआर ग्रुप की चेयरमैन डा.मीता सिंह के साथ संस्था के छात्र-छात्राओं एवं लखनऊ के कोने कोने से सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में अनुभवी योग शिक्षकों अमृता गुप्ता एवं विकास सिंह के साथ योगिनी मनीषा , गुंजन पांडेय और श्वेता शुक्ला द्वारा योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया। जिसमें लोगों को आसान, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया गया एवं उससे जीवन में होने वाले प्रभावों एवं लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुवात योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा समाज जातियों में बँटा हुआ है, लोग गंभीर बीमारियों से परेशान हैं, जीवन में निराशा है एवं पूरा विश्व अनेक समस्याओं में उलझा हुआ है योग इन सभी समस्याओं को सुलझाने में अकेला सक्षम है। योगाभ्यास के बाद, सेवानिवृत्त आईएएस सत्येंद्र सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। पीआर ग्रुप की चेयरमैन डा. मीता सिंह जी ने बताया कि आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण हम किस प्रकार से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे एक स्वस्थ परिवार बनाने के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम के अंत में सेजल कक्कड़ ने वहाँ उपस्थित लोगों से प्रतिदिन अपने जीवन में योग को शामिल करने का आवाहन किया। सर्वेश मिश्रा के संचालन ने इस कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। इस अवसर पर सर्वेश सिंह, शुभम त्रिपाठी, गौरी सिंह, सोनू, समृद्धि, आयुष, शाश्वत, दिव्या, आदि उपस्थित रहे।
योगाभ्यास के अंत में, डा. शिवम शुक्ल (एस्थेटिक क्लिनिक) के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें दांत, बाल और त्वचा संबंधी बीमारियों पर निशुल्क परामर्श और मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया।