लखनऊ(संवाददाता निशांत सिंह): दिनांक 27.11.2024 को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर वादी सूरज दुआ पुत्र अनिल दुआ निवासी ई-3897 राजाजीपुरम, तालकटोरा, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 20.11.2024 को मेदान्ता हास्पिटल के बाहर से वादी की मोटर साईकिल संख्या UP32JE5540 चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0-621/2024 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

वादी उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 29.11.24 को मु0अ0स0 623/24 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों मुकदमों की विवेचना के क्रम मे किरन यादव सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज लखनऊ व प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी।

मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अटल चौराहे के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। दोनों व्यक्तियों 01-प्रमोद कुमार रावत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम भेडहन खेडा थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 02-बाल अपचारी से पूछतांछ करने पर बताया कि उसने यह गाड़ी मेदान्ता अस्पताल के सामने से चोरी की थी। जिसे वो दोनों आज बेचने की फिराक में खुर्दही बाजार गए हुए थे, परन्तु ग्राहक न मिलने पर वापस अपने अपने घर जा रहे थे।

अभियुक्त प्रमोद कुमार रावत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम भेडहन खेडा थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर व बाल अपचारी को संरक्षण मे लेकर 1. मु0अ0सं0 621/2024 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 2. मु0अ0स0 623/24 अंतर्गत धारा 317 (2) बीएनएस थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ मे नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा० न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु रवाना किया गया

Translate »