कानपुर(संवाददाता अमर यादव): गुजैनी पुलिस के बाद किदवई नगर पुलिस ने चलाया लंगड़ा आपरेशन बीते दिनो किदवई नगर और बाबू पुरवा मे पर्स लूट के लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस पर फायर कर दोनों शातिर भागना चाहते थे, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में लगी गोली। टीबी अस्पताल के पास से दोनो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दो आरोपित अनीश और राशिद को किदवई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Translate »