
53 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने ली अपराध छोड़ने की शपथ
बाराबंकी। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन कर उन्हें भविष्य में कभी अपराध अपराध छोड़ने की शपथ दिलाई गई। नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के 53 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी, चैन स्नेचर व वाहन चोरी से सम्बन्धित वारदातो का सत्यापन किया। अभियोगों में उनकी हाजिरी, उनके जमानतदारों तथा वर्तमान में उनके व्यवसाय व गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई। साथ ही उन्हें भविष्य में अपराध न करने की चेतावनी व शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री आलोक मणि त्रिपाठी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।