कानपुर: (संवाददाता अमर यादव) काकादेव थाना अन्तर्गत क्षेत्र कोचिंग मंडी का, बायोलॉजी अध्यापक साहिल सिद्दीकी छेड़ छाड़ के मामले में किया गया गिरफ्तार मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में पुलिस कार्यवाही जारी,अध्यापक पर लगा छेड़ छाड़ करने का आरोप अध्यापक के करीबियों के अनुसार जिस लड़की से हुई है छेड़छाड़ वो कानपुर में मौजूद नहीं बायोलॉजी अध्यापक के करीबियों के अनुसार साहिल सिद्दीकी की कोचिंग प्रबंधन से अनबन के कारण,प्रबंधन ने साहिल के खिलाफ़ दी तहरीर काकादेव थाना प्रभारी ने जांच के दिए आदेश

Translate »