भाजपा नेताओं ने परिजनों को दी सांत्वना

बाराबंकी। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में दो युवकों के शव फांसी पर झूलते मिलने से उनके परिवार में कोहराम मच गया। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कर्ज में डूबे युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ तो वही कुर्सी थाना क्षेत्र के युवक के बारे पुलिस जाँच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम कठवा निवासी मिथलेश उर्फ़ इथलेश (24) पुत्र रामधार का शव कुर्सी थाना क्षेत्र के बाबा कुटिया के समीप सरकारी स्कूल के पास लगे शीशम के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी पर झूलता हुआ छात्राे ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के पास मिले रूपये परिजनों को दे दिए और मोबाइल जाँच के लिए कब्जे में ले लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। मृतक मिथलेश के परिजनों का कहना है कि वो उमरा चौकी के पास टेडी बियर बेचने का काम करता था। बीते दिन सवेरे सवारी वाहन से टेडी बियर के दुकाना मालिक के पाव लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र के लिए निकला था।
दूसरा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गुलरिहा ग्राम निवासी अमन रावत (55) पुत्र विजय रावत ने अपने कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी पर लटक का आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में कर्ज में डूबने की वजह से आत्महत्या करने का जिक्र है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत बख्श सिंह, अधिवक्ता अनूप यादव, रंजीत वर्मा और मुकेश वर्मा मृतकाे के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

इनसेट

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

बाराबंकी। जीआरपी द्वारा ट्रेन दुर्घटना मृत हुई एक युवक का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बाराबंकी जीआरपी के अंतर्गत अयोध्या जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के जलालपुर ग्राम निवासी भवानी प्रसाद गौतम (48) पुत्र स्व. जगमोहन बीती शाम छह बजे बाजार जाने के लिए निकला था। रेलवे लाइन के पड़ोस में बसा गॉव होने की वजह से अक्सर ग्रामीण रेल पटरी को पार करके दूसरी तरफ जाते है तो आदतन शार्टकट का रास्ता अपनाते हुए रेल को पटरी पार कर रहे भवानी प्रसाद की ट्रेन से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Translate »