अमेठी, 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): मुख्य कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, श्री श्रीकृष्ण यादव की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कृषि अधिकारियों एवं फील्ड कर्मचारियों की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और किसानों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से दिलाने के संबंध में गहन चर्चा की गई।

बैठक के दौरान महानिदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती, परंपरागत कृषि विकास योजना, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महानिदेशक ने निर्देशित किया कि समस्त कृषि अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों द्वारा किसानों से सतत संपर्क बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचे। फसल बीमा योजना, बीज वितरण, मृदा परीक्षण, और तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पारदर्शिता हो और हर पात्र किसान को योजनाओं का लाभ मिले।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, ब्लॉक स्तरीय तकनीकी सहायक, बीज एवं उर्वरक निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में यह भी तय किया गया कि विभागीय प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से महानिदेशालय को भेजी जाएगी।

बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रचार-प्रसार और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाना रहा।

Translate »