चुनाव आयोग ने दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और नवादा डीएम आशुतोष वर्मा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने पद से हटा दिया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इन दोनों जिलों के पुलिस कप्तान (एसपी) को भी पद से हटा दिया है. चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को पद से हटा दिया है. इसके साथ ही इनके आम चुनाव होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में शामिल होने पर रोक लगा दिया है.

चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद बिहार सरकार की तरफ से 6 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट आयोग को सौंपी जाएगी. इसके बाद उस लिस्ट से दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी की तैनाती चुनाव आयोग के द्वारा की जाएगी.

भोजपुर के डीएम राजकुमार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मई 2022 से बतौर जिलाधिकारी भोजपुर में तैनात है. मुजफ्फरपुर बालिका कांड के दौरान वह समाज कल्याण विभाग में पदस्थापित थे. जबकि नवादा डीएम आशुतोष वर्मा 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उनकी पिछले साल जुलाई में पोस्टिंग हुई थी. बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तब डीएम बने थे. वह यहां 9 महीने से भी कम समय तक रहे.

बिहार में सभी सात चरण में चुनाव होने हैं. नवादा में पहले चरण में 19 अपैल को मतदान है. जबकि आरा (भोजपुर) में सबसे अंतिम चरण में चुनाव होने हैं. यहां एक मई को वोटिंग होगी. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें है जिसमें 39 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. जबकि एक सीट किशनगंज में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए का हिस्सा है.

Translate »