पटाखों की आवाज से डर कर होटल की दूसरी मंजिल से कूदा विदेशी टूरिस्ट; हाथ-पैर टूटे

जयपुर में एक विदेशी नागरिक ने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छत से कूदने की वजह से 33 साल के नार्वे के पर्यटक के हाथ-पैर टूट गए। पुलिस ने बताया कि यह गुरुवार की देर रात जवाहर सर्किल इलाके की घटना है। आधी रात को छत से कूदने के बाद विदेशी पर्यटक ने जो पुलिस को बताया वो हैरान कर देने वाला है।पटाखे की आवाज से डरा

पुलिस ने बताया कि विदेशी पर्यटक की पहचान फिन वेटल (33) के रूप में हुई है। वो गुरुवार को ही नार्वे से जयपुर पहुंचा था। शहर के न्यू एयरपोर्ट रेजीडेंसी नाम के एक होटल में उसने कमरा बुक किया था। गुरुवार की देर रात होटल के पास एक मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर पटाखे जलाए जा रहे थे। पटाखों की आवाज सुनकर वो डर गया और अपने कमरे से छलांग लगा दी।


पुलिस से बताई हैरान कर देने वाली बात छत से कूदने के बाद फिन वेटल ने पुलिस को बताया कि जब वो कमरे में सो रहा था तब उसने कुछ आवाजें सुनीं । उसे लगा कि उसके कमरे के अंदर कोई गोली चला रहा है। इसी से डर कर वो कमरे से कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। फिन वेटल का दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने कहा, विदेशी पर्यटक फिन वेटल के पास भारत आने के लिए तीन महीने का वीजा है। इस मामले की अभी जांच चल रही है कि उसने बिल्डिंग से छलांग क्यों लगाई।

Translate »