यमन से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर हिज्बुल्लाह के बाद अब यमन के हूती विद्रोहियों पर इजरायल की एयरस्ट्राइक, यमन में कई ठिकाने तबाह। यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर जबरदस्त बमबारी, कई लोगों के मारे जाने की खबर तेल आयात के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बंदरगाह और पावर प्लांट पर हमला किया है। यह बंदरगाह पिछले कई वर्षों से हूती विद्रोहियों के कब्जे में है, हूती विद्रोही इस बंदरगाह का इस्तेमाल ईरान से हथियारों की तस्करी में भी करते हैं। हूती विद्रोही यहीं से पूरे लाल सागर पर नजर रखते हैं और इजरायल समर्थित जहाजों पर हमले करते हैं।

Translate »