बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र)
वर्तमान परिदृश्य में जनपद की कानून एव शान्ति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने एवं किसी प्रकार की आपात परिस्थितियों को नियंत्रित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी परेड ग्राउण्ड में पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस बल को विषम परिस्थितियों को नियंत्रित करने व दंगारोधी उपकरणों का उपयोग करने तथा उनकी बारिकियों के सम्बन्ध में समझाया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पैलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्री सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेश कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Translate »