
रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में यातायात माह, नवम्बर-2024 का समापन
लखनऊ(संवाददाता निशांत सिंह): 30.11.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में यातायात माह, नवम्बर-2024 का समापन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन विजयशंकर अग्निहोत्री, सुनील मिश्रा, आर0जे0 द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात , इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सुबोध कुमार जयसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, आई0पी0 फाउन्डेशन से डा0 स्मिता मिश्रा जी, चैतन्य टेक्नो स्कूल से हरिश्मा जी, आरजे मिर्ची से प्रतीक मिश्रा, ट्रैफिक वार्डन से सुमित मिश्रा जी, सैयद एहतेशयाम जी, अंशु दीक्षित जी (यमराज के रूप में), सिविल डिफेन्स से नफीस अहमद, शिया पीजी स्कूल, आई0आई0एस0ई0 स्कूल, इन्टीग्रल स्कूल के शिक्षक व छात्र- छात्राएं, मीडिया बंधु तथा समस्त यातायात निरीक्षक, भूप सिंह, उपनिरीक्षक व अन्य यातायात पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा की गयी तथा 5-ई के माध्यम से जागरूक करते हुये यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा की गयी जागरूकता अभियान तथा कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
आई0पी0 फाउण्डेशन से उपस्थित डा0 स्मिता मिश्रा जी द्वारा अपनें जीवन के यातायात के अनुभवों के आधार पर उपस्थित बच्चों को सुरक्षित वाहन चलानें के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा अपने वक्तव्य में यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, यातायात सम्बन्धित नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील की गयी साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, स्कूल के बच्चों से 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन ना चलानें की सलाह दी, यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है। छात्र-छात्राओं को 5-ई के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करनें तथा अपनें अभिभावकों को भी जागरूक करनें हेतु प्रेरित किया गया तथा गोल्डन ऑवर एवं गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
पुलिस उपायुक्त यातायात माह में लोगों को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करनें वाली संस्थाओं तथा स्वयंसंवकों की सराहना की गयी तथा उनके कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
पुलिस उपायुक्त यातयात अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।