साकार फाउंडेशन की ओर से दिनाँक 28 सितंबर 2023 को गणेश उत्सव मनाया गया । जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया ।लाल पीले परिधानों में महिलाएं गणपति उत्सव की छटा और भी बीघा रही थीं।
लगभग 45 महिलाओं ने इसमें प्रतिभाग किया । आज की मुख्य लोकगायिका एवं समाजसेविका सुषमा प्रकाश रहीं।
संस्था की सचिव एवम प्रख्यात लोकगायिका प्रीति लाल ने समस्त आए हुए अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा एवं पुष्पमाला से किया।
सभा का शुभारंभ लोकगायिका प्रीति लाल ने गणेश वंदना आओ गणपति मिले मनाएं ” से किया । इसके बाद नवनीता जफा ने “गणपति आए मोरे अंगना बाज रही शहनाई ” सुनाया ।
इसके बाद सुषमा प्रकाश ने आनंदकर नाचत है गणपति , सुनाया ,इसके बाद क्रमशः शशि गुप्ता ने ,गाना निगम रचना गुप्ता,रश्मि गुप्ता, अन्नू पांडेय , मीरा तिवारी , पूनम बिष्ट इत्यादि गायिकाओं ने -मंजुला श्रीवास्तव ,गीता निगम,शशिप्रभा सिंह ममता जिंदल, सरिता शर्मा,अमरावती वर्मा रचना गुप्ता,अलका चतुर्वेदी ,मंजुला श्रीवास्तव,मंजुलिका अस्थाना ,संगीता खरे,अमरवती वर्मा ने अपने अपने मधुर स्वरों में कजरी गाकर दर्शकों का मन मोह लिया ।कार्यक्रम का शानदार संचालन किया।
कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा , ढोलक पर प्रदीप कुमार ने शानदार संगत की।