
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने पुलिस लाइन्स में आयोजित लखनऊ जोन की अन्तर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया समापन
बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में आयोजित द्वि-दिवसीय लखनऊ जोन की 2वीं अन्तर्जनपदीय भारोत्तोलन क्लस्टर (महिला/पुरुष) भारोत्तोलन, योग, व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता-2025 में लखनऊ जोन के जनपद बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई एवं लखनऊ कमिश्नरेट, की कुल 09 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। 26 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा० अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक, क्षेत्राधिकारी लाइन्स / सदर सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे एवं सम्पूर्ण प्रतियोगिता प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार गौतम के निकट पर्यवेक्षण में सकुशल सम्पन्न की गयी। 25 तथा 26 मार्च 2025 को निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया हुआ जिसका परिणाम निम्न है
भारोत्तोलन (पुरूष) प्रतियोगिता-2025 विजेता जनपद-बाराबंकी प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद-लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।भारोत्तोलन (महिला) प्रतियोगिता-2025 विजेता जनपद-हरदोई प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद- रायबरेली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पावरलिफ्टिंग (पुरूष) प्रतियोगिता-2025 विजेता जनपद-उन्नाव प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद-लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पावरलिफ्टिंग (महिला) प्रतियोगिता-2025 विजेता जनपद-हरदोई प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद- रायबरेली व लखनऊ ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।योगा (पुरूष) प्रतियोगिता-2025 विजेता कमिश्नरेट लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद-उन्नाव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।योगा (महिला) प्रतियोगिता-2025 विजेता जनपद अम्बेडकर नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद-हरदोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।