टीबी रोगियों का कैम्प लगाकर किया गया परिक्षण

कुशीनगर:- कसया,टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए टीबी मुक्त भारत अभियान् के तहत टीबी यूनिट न्यु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेकुआटार के सौजन्य से हाटा बिकास खण्ड के गांव तुर्कवलिया के जूनियर हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को मे C 19 कार्यक्रम की टीम एवं टीबी यूनिट के कर्मचारियों के सहयोग से निःशुल्क टीबी जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत के 104 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी जाँच की गई! हेल्थ कैंप मे आये कुल 104 मरीजों का सीएचओ नीलम यादव एवं प्रगति वर्मा द्वारा उनके स्वास्थ्य का परीक्षण जैसे बीपी,सुगर की जाँच तथा दवाओं का भी वितरण किया गया तो वही एसटीएस इसरार अली एवं एसटीएलएस निशान्त मिश्र द्वारा संभावित टीबी रोगियों की कॉउंसलिंग की गई।

C 19 कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक अमरीश शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा कुल 104 मरीजों का सीने का एक्सरे किया गया, जिसमें 5 संभावित रोगियों का एक्सरे मे पॉजिटिव पाये गये तथा 16संभावित व्यक्तियों के बलगम के नमूने एकत्रित कर माइक्रोस्कोपी एवं सिबिनाट जाँच के लिए लाया गया।इस दौरान संगिनी एवं आशा सहित ग्रामीण पुरुष एवं महिलाये उपस्थित रही।

Translate »