बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): जनपद बाराबंकी में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27 फरवरी 2025 को थानाध्यक्ष लोनीकटरा पुलिस बल के साथ चेकिंग व गश्त करते हुए मोधूपुर मोड़ से नेरा कबूलपुर की तरफ से जा रहे थे कि नेरा कबूलपुर अण्डर पास पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई पड़ा, जो गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त अंकज उर्फ बुद्धू पुत्र रामभरोसे निवासी मेंहदीपुर मजरे भिलवल थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अंकज उर्फ बुद्धू उपरोक्त दिनांक 19 फरवरी 2025 को थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत एक घर के बाहर बरामदे में खेल रही दो वर्षीय बच्ची को उठा ले गया था, जिस सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बच्ची को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया था, परन्तु अभियुक्त अंकज उर्फ बुद्धू पुत्र रामभरोसे उपरोक्त फरार हो गया था, जो उपरोक्त मुकदमें में वांछित चल रहा था।

Translate »