बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र):
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत खेल मैदान, ग्रा0 बीजापुर वि0ख0 हैदरगढ़ में दिनांक 17 फरवरी को वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में 89 हिन्दू तथा 04 मुस्लिम, कुल 93 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सम्बन्धित अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सहित उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न समाचार पत्रों तथा चैनलों के पत्रकार बन्धु, विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर हैदरगढ़ विधायक द्वारा नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर हैदरगढ़ विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके अन्तर्गत जिन गरीब कन्याओं की धनाभाव के कारण शादी नहीं हो पाती थी, उनके भी इस योजना के तहत हाथ पीले हो रहे हैं तथा दहेज जैसी कुप्रथा से भी समाज को बचाया जा रहा है। विधायक हैदरगढ़ द्वारा योजना के सफल संचालन कराने में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा की प्रशंसा की गई।

Translate »