गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
कवियों, शायरों को सम्मानित किया जायेगा
लखनऊ 23 जनवरी 2023 (सूचना विभाग), जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2023 को ”तुलसी हाल” रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में सायं 6ः00 बजे से कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया है इस अवसर पर कवि एवं शायरों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।
कवि सम्मेलन मुशायरे के संयोजक श्री सुल्तान शाकिर हाशमी है। यह जानकारी उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा लखनऊ अनिता प्रताप ने दी। उन्हांेने बताया कि इस अवसर पर सुश्री रूपा पाण्डेय ”सतरूपा” को मीरा बाई सम्मान-2023, श्री मनीष शुक्ला को ”हरिवंश राय बच्चन” सम्मान-2023, सुश्री शशी शर्मा श्रेया को ”सुभ्रदा कुमारी चौहान” सम्मान-2023, श्री चरन सिंह ”बशर को” कुंवर महिंदर सिंह बेदी-2023, पंडित आदित्य द्विवेदी ”आदित्य को” यशपाल सम्मान-2023, डा0 अनुप श्रीवास्तव को ”हिन्दी भाषा सेवा सम्मान-2023, श्री मुकुल महान को ”सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला” सम्मान-2023 से सम्मानित भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सम्मानित किये जाने वाले शायरों के नाम श्री रहमत लखनवी को ”मजरूह सुल्तानपुरी सम्मान-2023, श्री मोहम्मद अली ”साहिल को” कैफी आजमी सम्मान-2023, श्री शकील गयावी को ”साहिर लुधियानवी सम्मान-2023, डा0 सुल्तान शाकिर हाशमी-संचालक कवि सम्मेलन/मुशायरा को ”मैथिली शरण गुप्त सम्मान-2023।
मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।