जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में की गई बैठक
अपडेट 18 जनवरी 2023 कानपुर नगर।
संवाददाता दिव्यांशु अग्निहोत्री
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक, विधान परिषद, कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 को संपन्न कराने के लिए सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिए।
◆ दिनांक 30 जनवरी 2023 को विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 मतदान प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।
◆ प्रशिक्षण के दौरान समस्त सेक्टर/जोनल अधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण, निर्वाचन विधि प्रक्रिया, सभी आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया ।
◆ समस्त सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट एवं कमर्चारियों द्वारा निर्विध्न निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदेय स्थलों का निरीक्षण, निष्पक्ष मतदान में सम्भावित व्यवधान का निराकरण तथा मतदान के उपरांत सुरक्षित अभिरक्षा में मतदान टोलियों को वापस संग्रह केंद्र तक लाने के उत्तरदायित्व का निर्वाहन सुनिश्चित करें।
◆ समस्त अधिकारी द्वारा दिए गए रूटचार्ट/मानचित्र एवं कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार निर्वाचन कार्य संपादित कराना सुनिश्चित करें।
◆ मतदान के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूर्णता अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
◆ समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराए गए रूट चार्ट के अुनसार अपने क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदान स्थल से दूसरे मतदान स्थल तक लगने वाले समय का आकलन अवश्य कर लिया जाए।