गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की बैठक अपराहन गोमती नगर के कंफर्टइन होटल में आहूत की गई। जिसमें महासमिति द्वारा पूर्व बैठक की पुष्टि की गई। बैठक में बीकेटी क्षेत्र के विधायक आदरणीय योगेश शुक्ला जी ने भी शिरकत की। बैठक के दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। उसके पश्चात महासमिति के महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला जी ने खरगापुर और गोमती नगर विस्तार से संबंधित समस्याओं के लिए वहां के सचिव हो निमंत्रण दिया कि वह मंच पर आकर अपने क्षेत्र की समस्या माननीय विधायक जी को अवगत कराएं।
जिसके पश्चात गोमती नगर विस्तार प्रखंड की सचिव मोनिका कुमारी जी ने गोमती नगर विस्तार की समस्याओं की ओर इंगित करते हुए विधायक महोदय के समक्ष क्षेत्र में अतिक्रमण,पार्कों पर कब्जे, चौराहों के सौंदर्यीकरण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लागू करने हेतु, नालों को कनेक्ट करने के लिए, साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु, खाली प्लॉट पर हो रहे गंदगी के संबंध में, ग्वारी रेलवे क्रॉसिंग से ग्रीनवुड अपार्टमेंट की तरफ जाने वाली सड़क पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने के साथ-साथ उसके चौड़ीकरण और साफ-सफाई की बात कर रखी। सचिव महोदया ने यह भी कहां की पिछले कई वर्षों से गोमती नगर विस्तार में पोस्ट ऑफिस जोकि गोमती नगर में है उसे शीघ्रताशीघ्र स्थानांतरण करने की बात की।
सचिव महोदया के उद्बोधन के पश्चात महासमिति के अध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता जी ने सरयु अपार्टमेंट और गोमती नगर विस्तार में अन्य जगहों पर बने मानक के विपरीत स्पीड ब्रेकर को हटाने की बात रखी।
अध्यक्ष महोदय की समस्या रखना के पश्चात गोमती नगर विस्तार के प्रचार सचिव सुमित सिंह ने क्षेत्र में विस्थापितों हेतु चबूतरे आवंटन की प्रक्रिया जो आज तक अपूर्ण है इस समस्या को आंकड़ों सहित विधायक महोदय और महासमिति के अध्यक्ष व महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला के समक्ष रखी।
उपरोक्त सभी समस्याओं को महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला और विधायक महोदय ने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का निवारण किया जाएगा और विस्थापितों के चबूतरे हेतु सूची विधायक महोदय ने मांगी और कहा कि यह समस्या बहुत बड़ी है और इस समस्या को जल्द ही निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
तत्पश्चात महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला जी ने महासमिति के कार्यों की रिपोर्ट प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया। महासचिव ने यह भी कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे क्षेत्र की समस्याएं शीघ्र ही समाप्त की जा सके। इसके अतिरिक्त मां समिति के महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला जी ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया। महासचिव जी ने महासमिति की टीम को यह भी बताया कि समाजसेवी को किसी भी मित्र कामना से बचना चाहिए संगठन सर्वोपरि है इसे निस्वार्थ भाव से लेकर चलना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि महासमिति आगे कई कार्यक्रम जैसे वृक्षारोपण, सौर ऊर्जा संरक्षण, मेडिकल कैंप, सेनेटरी पैड वितरण, महिला सम्मेलन के कार्यक्रम को गोमती नगर विस्तार और खरगापुर के अन्य क्षेत्रों में करेगा।बैठक में श्री राजेश मिश्रा जी डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी जी, जीएस यादव जी, विनोद तिवारी,एचएन त्रिवेदी जी,कांति शर्मा जी ने विचार रखे डॉ प्री बी एन सिंह अध्यक्ष ने एकजुट होकर निष्ठा,ईमानदारी से कार्य हेतु कर प्रेरित कर धन्यवाद दिया.
बैठक समाप्ति के बाद अवनीश जी मोहित गुप्ता जी ने देश की आर्थिक स्थिति वा म्युचुअल फंड निवेश की जानकारी दीजिए इसमें महासचिव ने धन्यवाद दिया बैठक में नंदिनी मिश्रा जी,डॉ चित्रा त्रिपाठी जी,प्रतिभा शाही जी, अजय तिवारी,दीपा टंडन, मंजू मिश्रा जी,आना उपाध्याय जी, वीके जौहरी,मनोज मिश्रा जी, वर्तिका शर्मा जी,अमित शर्मा जी, एचएन त्रिवेदी जी जीतेंद्र जी, राम दयाल मौर्य जी,बी एल तिवारी जी,वीके शर्मा जी,सीएल सिंह जी,केएस त्रिपाठी,शिव सेवक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Translate »