शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स पर हुए स्टडी में खुलासा हुआ है कि दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हो गया है। यहां बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों की जिंदगी के 10 साल कम हो रहे हैं।

एयर क्वॉलिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में दिल्ली की सालाना वायु गुणवत्ता मानक 107 ug/m3 थी। यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की निर्धारित गाइडलाइन से 21 गुना अधिक है। ये भी बताया गया है कि भारत की 63 प्रतिशत आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है जो वायु गुणवत्ता मानक 40ug/m3 से ज्यादा है। अगर एयर पॉल्यूशन ऐसे ही बढ़ता रहा तो पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक आधे से ज्यादा लोगों का जीवन 7.6 साल तक कम हो जाएगा। जीवन के साल बचाना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

Translate »