विजन कानपुर 2047 हेतु जागरूकता रैली वॉक फॉर कानपुर का हुआ आयोजन
मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
छात्र-छात्राओं के सहयोग से पूरा नगर विजन कानपुर 2047 के स्वरूप से अवगत होगा : मंडलायुक्त
कानपुर-आम जनमानस को कानपुर@2047 की परिकल्पना से अवगत कराने एवं उनकी परस्पर सहभागिता हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के हर क्षेत्र में वॉक फॉर कानपुर का आयोजन किया गया।
वॉक फॉर कानपुर में 1 लाख छात्र-छात्राएं जिसमें 110 माध्यमिक एवं पब्लिक स्कूल के लगभग 65000 विद्यार्थी एवं 22 महाविद्यालयों, 3 विश्व विद्यालय के लगभग 40,000 विद्यार्थी विजन कानपुर के स्लोगन एवं बैनर के साथ प्रतिभाग किया
वॉक फॉर कानपुर का शुभारंभ मंडलायुक्त डॉ राजशेखर द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज से हुआ।
यहां से जागरूकता रैली लाल इमली, मर्चेंट चेंबर होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नी गंज पर आकर समाप्त हुई।
डॉ राजशेखर ने कहा कि आज 152 स्कूलों और कॉलेजों के 1 लाख से अधिक छात्रों के सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ, अभियान कानपुर@ 2047 लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए गति प्राप्त कर रहा है आइए एक साथ आएं और अपने कानपुर की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करें।