मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था सड़कों व स्मार्ट सिटी कार्यो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था सड़कों व स्मार्ट सिटी कार्यो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

कार्य योजना बनाकर निश्चित समय सीमा में नालों की साफ-सफाई करा लिया जाये-मण्डलायुक्त

जल भराव वाले ऐरिया में चिन्हित स्थानों पर सीवर का कार्य पहले से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये-मण्डलायुक्त

लखनऊ 29 मार्च 2023 (सूचना विभाग), मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था, सड़कों व स्मार्ट सिटी कार्यो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री रण विजय यादव, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री इंन्द्रजीत सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा जिन-जिन संस्थाओं को कार्य के लिये पैसा दिया गया था उन संस्थाओं द्वारा अभी तक क्या कार्य किया गया है। उसकी जानकारी समबन्धित अधिकारियों से लिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि हैप्पीनेस पार्क, वेस्ट टू-आर्ट पार्क, क्रेक रेन्स पार्क आदि का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि आनावश्यक रूप से विलम्ब न करें 30 जून तक सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करा लिया जाये।

मण्डलायुक्त ने ड्रेनेज वर्क, हेरिटेज कोरीडोर में किये जा रहे कार्यो की भौतिक स्थिति की जानकारी लिया और बरसात से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। लोक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 12 स्मार्ट सड़कों में से 9 सड़कों का कार्य पूरा करा लिया गया है। शेष सड़कों का कार्य जल्द पूरा हो जायेगा। कलेक्ट्रट की मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। शेष सम्पूर्ण कार्य अप्रैल लास्ट तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त को मुख्य अभियंता नगर निगम द्वारा बताया गया कि वर्षा के दृष्टिगत 01 अप्रैल से बड़े नालों व 15 अप्रैल से छोटे नालों के सफाई अभियान चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य योजना बनाकर निश्चित समय सीमा में नालों की साफ-सफाई करा लिया जाये। नालों की सफाई को लेकर चार्ट बना लें और हर हफ्ते मॉनरिंट करते रहे। साथ ही मैनपावर की बढ़ोत्तरी करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि शहर में सम्बन्धित अधिकारी फील्ड पर उतर कर फॉगिंग नियमित रूप से कराते रहे, जल भराव वाले ऐरिया में चिन्हित स्थानों पर सीवर का कार्य पहले से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

Translate »