31 दिसम्बर की रात शराब पीकर गाडी चालने वालो को पड सकती है भारी
Û यातायात पुलिस की 31 दिसम्बर रात के लिए विशेष तैयारी, सडकों पर होगी पुलिस की कडी व्यवस्था
Û शराब पीकर गाडी चालने वालों को देना होगा 10 हजार रू0 जुर्माना
कानपुर नगर, यदि आप 31 दिसम्बर की रात शराब पीकर कानपुर की सडकों पर निकले तो यह आपको भारी पड सकता है, क्योकिं इस दिन यातायात पुलिस पूरी तरह चौकन्ना रहेगी और कडी व्यवस्था के बीच शराब पीकर गाडी चलाने वालो पर नजर रखेगी। नए वर्ष के आगमन के जश्न के बीच मौज मस्ती करने वाले लोगों को यह ध्यान रखना होगा। यदि शराब पीकर गाडी चलाते पाये गये तो 10 हजार रू0 का जुर्माना देना पड सकता है।


नए वर्ष के आगमन का जोश लोगों में विशेषकर युवाओं में ज्यादा होता है और जश्न के दौरान शराब आम हो चुकी है। युवक रात में शराब के नशे में गाडी चलाते हुए निकलते है और सडको पर भी हुडदंग करते देखे जाते है। ऐसे में कई बार दुघर्टनाये भी हो चुकी है। इस बार यातायात प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है और 31 दिसम्बर की रात को कडी व्यवस्था के साथ नगर की सडको और चौराहो पर मौजूद रहेगी। इस दौरान यदि को शराब के नशे में गाडी चलाता हुआ पाया जाता है तो उसे 10 हजार रूपया जुर्माना देना पडेगा। डीसीपी यातायात सलमान ताज पाटिल के अनुसार 31 दिसम्बर की रात सडकों पर कोई हुडदंग न हो और दुघर्टना न हो, इसके लिए हमारी पुलिस तैयार है। 31 दिसमबर की रात को शहर के सभी प्रमुख सडकों व चौराहो पर यातायात पुलिस की तैनाती की जायगी और शराब पीकर गाडी चलाने वालों के चालान किए जायेंगे। उन्होने कोहरे को देखते हुए चौराहो, तिराहो तथा डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर तथा साइनेज लगाये जाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए है।

Translate »