दिल्ली के जंगपुरा इलाके में DDA के अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ठन गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया है- बीजेपी गरीबों से नफरत करने और उनके आशियाने उजाड़ने वाली पार्टी है. संजीव झा ने कहा कि बीजेपी के लोग झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को बेघर करती है.
पत्रकारों से बात करते हुए आप विधायक संजीव झा ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार का DUSIB गरीबों के लिए शेल्टर बना रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी DDA को आगे करके जंगपुरा में झुग्गियां तोड़ रही है. जहां झुग्गी बसी हुई हैं उसे DUSIB ने नोटिफाई किया है लेकिन इस मामले में DUSIB को ही पार्टी नहीं बनाया गया है. हमारे विधायक DUSIB के साथ कोर्ट गए.
आप विधायक ने आरोप लगाया कि फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कंस्ट्रक्शंस और डिमोलिशन पर बैन है. लेकिन झुग्गी तोड़ने के लिए एग्जेम्प्शन लाया जाता है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बीजेपी के सात सांसद हैं, उन्हें भी दिल्ली वालों ने ही वोट दिया है लेकिन उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है. ठंड के मौसम में आशियाना उजाड़ा जा रहा है. संजीव झा ने अपील की है कि गरीबों के प्रति ऐसा रवैया न रखा जाए, इस डिमोलिशन को तुरंत रोका जाए.
जंगपुरा से AAP विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि DUSIB के 675 क्लस्टर नोटिफाई किए गए हैं, उनमें से 623 नंबर का क्लस्टर सुंदर नर्सरी के पास है. अभी तक 25 मकान तोड़े जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो आवेदक था, जो इस मामले को लेकर कोर्ट गया था उसका भी मकान तोड़ा गया है. यह कोर्ट की अवहेलना भी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले ये कहते थे कि जहां झुग्गी वही मकान लेकिन आज ये गरीबों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि DUSIB के नोटिफाई क्लस्टर को चिन्हित किया जाए और सुरक्षित किया जाए. हमारी दिल्ली सरकार के वकील इन झुग्गी वाले गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
दिल्ली में पानी किल्लत और सप्लाई प्रभावित होने की आशंका और मंत्री आतिशी की ओर से उप राज्यपाल को भेजे गए नोट पर विधायक संजीव झा ने कहा कि जल बोर्ड में जो मेंटेनेंस के काम होते हैं, उसका पैसा भी फाइनेंस सेक्रेटरी ने रोक रखा है. उन्होंने कहा कि लोगों को गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
यह गलत राजनीति है. आप हमसे बदला लीजिए, दिल्ली वालों से नहीं. संजीव झा ने कहा कि मेरी उपराज्यपाल से अपील है कि आप दिल्ली के मुखिया हैं, आप वित्त सचिव को निर्देश दीजिए कि फंड रिलीज करें. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि जल बोर्ड के पास पैसे नहीं हैं, पैसे हैं, लेकिन रिलीज नहीं किया जा रहा है.