पत्रकारों का उत्पीड़न उनके बिखराव के कारण होता है -रमेश पांडेय

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाइयों का गठन

पत्रकारों का उत्पीड़न उनके बिखराव के कारण होता है -रमेश पांडेय

लखनऊ (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी एवं प्रदेश महासचिव श्री रमेश शंकर पांडेय ने यूनियन को सक्रिय करने के लिए मथुरा, आगरा एवं फिरोजाबाद आदि जिलों का भ्रमण कर संगठन की समीक्षा की तथा नई नियुक्तियों को अंजाम तक पहुंचाया।
उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के प्रवक्ता शशिकांत पांडेय ने बताया कि मथुरा में जिला इकाई की बैठक के बाद आगरा पहुंचे अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी एवं प्रदेश महासचिव श्री रमेश शंकर पांडेय ने युवा पत्रकार अमित उपाध्याय को आगरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव नरेंद्र भारद्वाज, मथुरा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कौशिक, सचिव योगेश भारद्वाज के अलावा आगरा जिले के आशीष रावत, बांके शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवम लवानिया, मनोज पुरी, ब्रह्मा दुबे आदि तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
इसके बाद फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में फिरोजाबाद इकाई का गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में यू.के. दीक्षित वरुण, उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, महामंत्री प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष आदित्य मिश्रा को मनोनीत किया गया।
यूनियन के प्रदेश सचिव नरेंद्र भारद्वाज द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से बताया गया, जबकि संगठन के प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पांडेय ने संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए संगठन की स्थापना व संगठन की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सब को संगठित रहने की आवश्यकता है। पत्रकारों का उत्पीड़न हमारे बिखराब की वजह से हो रहा है। हम एक रहेंगे तो हमारी तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि कोई संगठन बड़ा या छोटा नहीं होता और न ही कोई पत्रकार बड़ा या छोटा होता है। यदि पत्रकार अपनी लेखनी से अपना परिचय कराता है, तो संगठन अपनी सक्रियता से स्वत: बड़ा समझा जाता है। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यू.के. दीक्षित ‘वरुण’ ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य मिश्रा, अतुल उपाध्याय, राज पलिया, सौरभ शर्मा, अश्वनी शर्मा, जयंत भारद्वाज, अमन शर्मा, अमन पचौरी, अर्जुन मिश्रा अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी एवं प्रदेश महासचिव श्री रमेश शंकर पांडेय द्वारा मनोनीत सभी जिला इकाइयों को सर्वश्री एल. के. तिवारी, राकेश कश्यप, संदीप शुक्ला, अनुराग शर्मा, शशिकांत पांडेय, भूपेंद्रमणि त्रिपाठी, अनवर हुसैन, बादशाह खान, अजय मिश्र, देवेश नायक, प्रिया भट्टाचार्य, कोमल पत्रकार, वैदिका गुप्ता, रुबा खान आदि ने बधाई दी है।

Translate »