महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वरोरा तालुका में तेमुर्दा में स्थित एक बैंक की सुरक्षा कुत्ते करते हैं. बीते 15 वर्षों में इस बैंक में 7 बार सेंध लग चुकी है, लेकिन एक बार भी चोर बैंक लूटने में पूरी तरह सफल नहीं हो सके हैं. दो दिन पहले भी चोर बैंक पहुंचे थे. यहां दीवार में सेंध भी लगा दी, लेकिन हमेशा की तरह एक बार फिर कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. मजबूरी में चोर सेंध से निकल कर भाग गए और बैंक में लाखों रुपये की लूट होते होते बच गई. यह घटना नागपुर हाईवे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा की है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद बताया कि कुत्तों की वजह से एक बार फिर यह वारदात असफल रही है. पुलिस के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस शाखा में चोरों ने सेंध काट दिया था. सभी चोर अंदर घुस भी गए थे. ऐन वक्त पर कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. इससे आसपास के इलाके में जाग हो गई. शोर सुन कर चोरों को लगा कि वह पकड़े जाएंगे. इसलिए वह सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि बीते 15 सालों में चोरों का इस बैंक में चोरी का यह 7वां प्रयास था. हालांकि एक भी प्रयास उनका सफल नहीं हो सका है. पुलिस ने बताया कि चोर शनिवार की मध्यरात्रि 12 से 12.30 बजे के बीच बैंक में चोरी के इरादे से आए थे. इन चोरों ने बैंक से सटी ग्राम पंचायत भवन की खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे और बैंक को खंगालने की कोशिश कर ही रहे थे कि आसपास के लोग जाग गए और उन्हें वहां से निकल कर भागना पड़ा. पुलिस ने बताया कि बैंक के पास में ही रहने वाले रमेश थावरी के कुत्ते के भौंकने से आसपास के घरों में जाग हो गई थी.
लोग बाहर निकले तो देखा कि चोर भाग रहे हैं. तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस चोरों की पहचान और धरपकड़ की कोशिश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि गांव में जाग होते ही बदमाशों ने चतुराई दिखाई और पहचान से बचने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर नोंच लिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. हालांकि काफी दूर तक ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया था. फिलहाल वरोरा पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर, लगातार 7वीं बार इस बैंक में लूट की कोशिश की खबर से इलाके में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि एक बार भी पुलिस इन चोरों को ट्रैस नहीं कर पायी है.