भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने अंदाज से फैंस को आकर्षित किया है. वे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनकी फिल्में और गानें भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. पिछले कुछ समय से वे टीवी की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी वे काफी एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें खूब वायरल भी हो रही हैं. फोटोज में वे रेड साड़ी में नजर आ रही हैं और अलग-अलग पोज में हैं. फोटोज की बात करें तो ये तस्वीरें UPAA अवॉर्ड्स 2023 की हैं. उन्होंने अवॉर्ड जीता भी है और काफी खुश नजर आ रही हैं.
उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- कल रात की बात है. UPAA अवॉर्ड्स 2023. फोटोज में उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और अपने बालों को बांधा हुआ है. एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- ओ माई गॉड. ब्यूटिफुल लेडी. एक दूसरे फैन ने लिखा- जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉओ.
एक शख्स ने मोनालिसा की तारीफ करते हुए लिखा- सेंसेशनल. इसके अलावा कई सारे फैंस ऐसे हैं जो मोनालिसा के इस सिंपल लुक की सराहना कर रहे हैं. मोनालिसा ने अपने इस लुक को काफी सिंपल रखा है. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और गजरा भी लगाया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा टीवी की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. टीवी शो नजर में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वे बेकाबू और फव्वारा चौक इंदौर की शान जैसे टीवी शोज का हिस्सा रही हैं.