मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर दी है. बिग बॉस जीतने के बाद जब मुनव्वर अपने घर यानी दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में पहुंचे तब उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया. उनके आने का समय लोगों को पहले से ही बता दिया गया था और इसलिए मुनव्वर का वेलकम करने के लिए सड़क के दोनो किनारे हजारों लोग उमड़ पड़े. बीच रास्ते में भीड़ इकट्ठा करके कोई वीडियो निकाल रहा था तो कोई सेल्फी लेने में बिजी था. मुनव्वर के हजारो फैंस उनके पास पहुंचकर उनसे हाथ मिलाना चाहते थे. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि जिस वजह से नया विवाद छिड़ गया.
दरअसल मुनव्वर के स्वागत के लिए इकट्ठा हुई भीड़ के बीचोबीच अचानक एक ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ नजर आया. ये ड्रोन अवैध तरीके से उड़ाया जा रहा था क्योंकि मुंबई शहर में ड्रोन कैमरा उड़ाने की इजाजत नही है. बिना पुलिस की परमिशन इस कैमरा से शूटिंग की जा रही थी. पुलिस ने जैसे ही ड्रोन को देखा वो सतर्क हो गए और उन्होंने इस मामले की खोजबीन करना शुरू कर दिया. जब पुलिस को पता चला कि ये कैमरा एक प्राइवेट ड्रोन ऑपरेटर का है तब उन्होंने कैमरा को जब्त कर लिया.
मुंबई की डोंगरी पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और क्या प्राइवेट ड्रोन ऑपरेटर हायर करने में को मुनव्वर और उनकी टीम का कोई रोल है इस बात की जांच की जा रही है.
ड्रोन ऑपरेटर की पहचान अरबाज यूसुफ खान (26) के तौर पर हुई है जब उससे पूछताछ की गई तब उसने कबूल किया कि उन्होंने ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस की परमिशन नहीं ली थी. पुलिस ने अरबाज यूसुफ खान का ड्रोन कैमरा जब्त करते हुए उसे भी अपनी हिरासत में रखा है.